ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाओं से चिंतित ग्रामीणों ने बुधवार देर रात संदिग्ध हालात में घूम रहे चार युवकों को पकड़ लिया। बरसवां मजरे कंदरावा गांव में ग्रामीणों ने उन्हें चोर समझकर रोक लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी।
घटना की जानकारी मिलने पर गांव में हड़कंप मच गया। किसी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद ऊंचाहार पुलिस मौके पर पहुंची और चारों युवकों को ग्रामीणों से छुड़ाकर हिरासत में ले लिया।
10 बजे रात की बताई जा रही घटना
सूत्रों के अनुसार, घटना रात करीब 10 बजे की है। बताया जा रहा है कि हाल ही में कस्बे के मुशर्रफ अंसारी के घर में लाखों की चोरी हुई थी, जिससे ग्रामीण पहले से ही सतर्क थे। ऐसे में जब उन्होंने चार अजनबी युवकों को गांव में घूमते देखा तो उन्हें चोर समझ बैठے।
पूछताछ जारी — सभी युवक एक ही बिरादरी के
जानकारी के मुताबिक, पकड़े गए चारों युवक पासी बिरादरी के हैं और मनीपुर भटेहरी गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।
कोतवाल संजय कुमार का बयान
कोतवाल संजय कुमार ने बताया, “चारों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आगे की कार्रवाई तथ्यों के आधार पर की जाएगी।”
लगातार हो रहीं चोरी की घटनाओं के बीच यह मामला इलाके में तनाव का माहौल बना रहा है। अब पुलिस की जांच से ही साफ होगा कि युवक वास्तव में संदिग्ध थे या किसी अन्य वजह से गांव में पहुंचे थे।