रायबरेली: नवरात्र मेले से लौट रहे तीन युवकों की दबंगों द्वारा लाठी-डंडों से पिटाई किए जाने पर ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा। घटना के विरोध में रविवार सुबह ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा देकर मामला शांत कराया।
क्या है पूरा मामला?
अकोढ़िया गांव निवासी रवि, अंकित और पवन शनिवार रात एनटीपीसी परियोजना परिसर में लगे नवरात्र मेले से वापस बाइक से लौट रहे थे। रास्ते में अलीगंज गांव के पास नशे में धुत कुछ युवक बीच सड़क पर खड़े थे।
रवि ने उन्हें हटने के लिए कहा तो वे भड़क गए और लाठी-डंडों से तीनों की पिटाई कर दी। इतना ही नहीं, बाइक की चाबी छीनकर नहर में फेंक दी गई। घरवालों ने घायलों को तत्काल सीएचसी में भर्ती कराया।
आरोपियों पर केस दर्ज, ग्रामीणों ने कहा — पुलिस कार्रवाई करे
रवि की तहरीर पर मलकाना गांव निवासी सलमान, लाला, इस्माइल और शिवा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
रविवार सुबह अकोढ़िया गांव के दर्जनों ग्रामीण थाने पहुंचे और पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। कोतवाल संजय कुमार ने ग्रामीणों को मुकदमा दर्ज होने और आरोपियों की तलाश जारी रहने की जानकारी देकर शांत कराया।