रायबरेली में बड़ी वारदात का खुलासा: चोर समझकर युवक को पीट-पीटकर मार डाला, 5 आरोपी गिरफ्तार

रायबरेली में बड़ी वारदात का खुलासा: चोर समझकर युवक को पीट-पीटकर मार डाला, 5 आरोपी गिरफ्तार

रायबरेली के ऊंचाहार थाना क्षेत्र में हुई सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। एक निर्दोष युवक को चोर समझकर पीट-पीटकर मार डालने वाले 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

क्या था मामला?

2 अक्टूबर 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि ईश्वरदासपुर हाल्ट के पास रेलवे ट्रैक से करीब 20 फीट दूर एक अज्ञात शव पड़ा है। जांच में शव की पहचान हरिओम (उम्र 38 वर्ष), पुत्र गंगादीन, निवासी तरावती का पुरवा, फतेहपुर के रूप में हुई।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर धारा 105 BNS में केस दर्ज किया। पोस्टमार्टम और जांच के दौरान पता चला कि हरिओम को कुछ लोगों ने चोर समझकर बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने कैसे पकड़ा?

4 अक्टूबर 2025 को संदिग्धों की चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 5 आरोपियों को पकड़ लिया। ये सभी उसी मामले के मुख्य आरोपी बताए गए हैं।

गिरफ्तार आरोपी

नामपिता का नामपता
वैभव सिंहवीरेंद्र बहादुर सिंहग्राम डाण्डेपुर जमुनापुर, ऊंचाहार
विपिन मौर्या उर्फ अनुजरामफल मौर्याग्राम डाण्डेपुर जमुनापुर, ऊंचाहार
विजय कुमारबैजनाथग्राम डाण्डेपुर जमुनापुर, ऊंचाहार
सहदेवबैजूलाल पासीग्राम डाण्डेपुर जमुनापुर, ऊंचाहार
सुरेश कुमाररामसेवक मौर्याग्राम डाण्डेपुर जमुनापुर, ऊंचाहार

बरामद सामान

  • 2 चमड़े की बेल्ट
  • 1 शर्ट
  • 1 यूकेलिप्टिस डंडा
  • 1 बनियान

पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

See also  डॉ. अमिता जैन बनीं AIIMS रायबरेली की नई निदेशक, पहले KGMU में संभाल चुकी हैं अहम जिम्मेदारी

1 thought on “रायबरेली में बड़ी वारदात का खुलासा: चोर समझकर युवक को पीट-पीटकर मार डाला, 5 आरोपी गिरफ्तार”

  1. Pingback: रायबरेली में दलित की हत्या, अजय राय बोले- बाबा का जंगलराज

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top